बरसात में भूलकर भी न खाएं ये सब्जियां
बरसात में भूलकर भी न खाएं ये सब्जियां
तपती गर्मी के बीच में अब देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. इससे मौसम सुहाना हो गया है.
____________
लेकिन इस सुहावने मौसम के साथ इंफेक्शन और बीमारियां भी आती हैं.
____________
बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा जरूरी होता है अपने खानपान का ध्यान रखना.
____________
सब्जियां सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जिन्हें बरसात में खाने से बचना चाहिए.
____________
बरसात में हरी पत्तेदार सब्जियों
पालक, मैथी
नहीं खानी चाहिए. इनमें कीड़े होने लगते हैं जिन्हें देख पाना भी मुश्किल होता है.
____________
भिन्डी बरसात में जल्दी से पक जाती है और नमी बढ़ा सकती है.
____________
टमाटर भी बरसात के मौसम में कम खाने की सलाह दी जाती है
____________
बरसात के मौसम में करेला भी जल्दी पक जाता है और नमी युक्त हो सकता है.
____________
फूल गोभी और पत्ता गोभी से भी परहेज करना चाहिए. इनमें भी कीड़े होने लगते हैं.
____________
बरसात में मशरूम खाने से इंफेक्शन हो सकता है. इससे आप बीमार हो सकते हैं.
____________
बरसात के मौसम में हल्का खाना खाने की सलाह दी जाती है.
____________
Thanks For Reading !
____________
Next:
इन बेस्ट के Scotch Whisky Brands के साथ एन्जॉय करें मानसून का मौसम
Learn more