Independence Day 2023: 15 अगस्त "स्वतंत्रता दिवस के बारे में दस तथ्य"
_____________
Image : google
Image : google
1. भारतीय स्वतंत्रता दिवस का पहला उत्सव 15 अगस्त 1947 को मनाया गया था.
Image : google
2. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अवधि 1857 से 1947 तक थी.
3. भारतीय स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है.
___________
Image : google
Image : google
4. दिल्ली के लाल किले पर प्रति वर्ष तिरंगा फहराया जाता है और प्रधानमंत्री द्वारा भाषण दिया जाता है.
Image : google
5. 1947 में महात्मा गांधी ने अपने 'आखिरी विदाई' के रूप में दिल्ली के बारी पार्क में एक बड़े जनसभा को संबोधित किया था.
Image : google
6. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बड़े नेताओं जैसे महात्मा गांधी, भगत सिंह, सरदार पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Image : google
7. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में गांधीजी ने 'सत्याग्रह' और 'असहमति अवधारणा' की प्रेरणा दी.
Image : google
स्वतंत्रता दिवस को भारतवर्ष भर में खूबसूरत आयोजनों, परेडों, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाता है
Next:
रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता हैं
Learn more