Bihar Board 12th Chemistry chapter 8: d तथा f-खंड के तत्व Objective Question

answer

schedule
2022-12-08 | 14:54h
update
2022-12-08 | 15:19h
person
Ankit Vishvas
domain
knowledge4y.com
Bihar Board 12th Chemistry chapter 8: d तथा f-खंड के तत्व Objective Question & answer

 

1. परमाणु संख्या 25 के साथ जलीय विलयन में द्विसंयोजी का चुम्बकीय आघूर्ण है

(a) 5.9 B.M.
(b) 2.9 B.M.
(c) 6.9 B.M.
(d) 9.9 B.M

Answer:(a)

2. निम्न में से कौन से d-ब्लॉक तत्त्व में अर्द्ध-भरे हुए कक्षा के साथ-साथ संयोजक उपकोश होता है?

(a) Cu
(b) Au
(c) Ag
(d) Cr

Answer:(d)

3. वह स्पीशीज पहचानिए जिसमें धातु के परमाणु +6 ऑक्सीकरण अवस्था में हो?

(a) MnO–4
(b) Cr(CN)3-6
(c) NiF2-6
(d) CrO2 Cl2

Answer:(d)

4. वह यौगिक जो अनुचुम्बकीय एवं रंगीन दोनों है, वह है

(a) K2Cr2O2
(b) (NH4)2[TiCl6]
(c) VOSO4
(d) K3[Cu(CN)4]

Answer:(c)

5. निम्न में से किस यौगिक में मैंगनीज की ऑक्सीकरण संख्या KIO. में आयोडीन की संख्या के बराबर है ?

(a) पोटैशियम मैग्नेट
(b) पोटैशियम परमैंग्नेट
(c) मैंगनस क्लोराइड
(d) मैंगनीज क्लोराइड

Answer:(b)

6. चार उत्तरोत्तर तत्त्वों Cr, Mn, Fe एवं Co के लिए ऋणात्मक चिह्न के साथ E°M2+/M मानों का सही क्रम है

(a) Fe> Mn>Cr>Co
(b) Cr> Mn > Fe>Co
(c) Mn > Cr >Fe>Co
(d) Cr > Fe<Mn < Co

Answer:(c)

7. संक्रमण धातु आयनों का रंग कुछ तरंगदैर्घ्य के अवशोषण के कारण होता है । इसका परिणाम है

(a) d – s संक्रमण
(b) s – s संक्रमण
(c) s – d संक्रमण
(d) d – d संक्रमण

Answer:(d)

8. Cu,Ag एवं Au का गलनांक इस क्रम का अनुसरण करता है

(a) Cu> Ag > Au
(b) Cu > Au > Ag
(c) Au > Ag >Cu
(d) Ag > Au > Cu

Answer:(b)

9. निम्न में से कौन-सा अयुग्मित इलेक्ट्रॉन नहीं होता है किन्तु रंगीन है ?

(a) K2Cr2O7
(b) K2MnO4
(c) CuSO4.5H2O
(d) MnCl2

Answer:(a)

10. निम्न में से कौन-सा लैन्थेनॉइड आयन अनुचुम्बकीय होता है ?

(a) Ce4+
(b) Yb2+
(c) Lus3+
(d) Eu2+

Answer:(d)

11. किसमें वृद्धि के कारण लैन्थेनॉइड संकुचन होता है ?

(a) परमाणु क्रमांक
(b) प्रभावी नाभिकीय आवेश
(c) परमाणु त्रिज्या
(d) संयोजकता इलेक्ट्रॉन

Answer:(b)

12. सामान्य ऑक्सीकरण अवस्था लैन्थेनॉइडों द्वारा उनके यौगिकों में दर्शायी जाती है

(a) +1
(b) +3
(c) +5
(d) +6

Advertisement

Answer:(b)

13. कौन-सा लैन्थेनॉइड तत्त्व नहीं है ?

(a) La
(b) Lu
(c) Pr
(d) Pm

Answer:(a)

14. सर्वाधिक सामान्य लैन्थेनॉइड है

(a) लैन्थेनम
(b) सीरियम
(c) सैमेरियम
(d) प्लूटोनियम

Answer:(c)

15. निम्न में से कौन-सा लैन्थेनॉइड सामान्यतः प्रयुक्त किया जाता है ?

(a) लैन्थेनम
(b) नोबेलियम
(c) थोरियम
(d) सीरियम

Answer:(d)

16. आवर्त सारणी में आंतरिक संक्रमण तत्त्वों की कल संख्या क्या होती है?

(a) 10
(b) 14
(c) 30
(d) 28

Answer:(d)

17. +3 ऑक्सीकरण अवस्था में संक्रमण तत्त्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास [Ar] 3d होता है । इसका परमाणु क्रमांक क्या है ?

(a) 25
(b) 26
(c) 27
(d) 24

Answer:(b)

18. निम्न में से कौन-सी ऑक्सीकरण अवस्था सभी लैन्थेनॉइडों के लिए सामान्य होती है ?

(a) +2
(b) +3
(c) +4
(d) +5

Answer:(b)

19. एक्टिनॉइड श्रेणी में 14 तत्त्व होते हैं। निम्न में से कौन-सा तत्त्व इस श्रेणी से सम्बन्धित नहीं है ?

(a) U
(b) Np
(c) Tm
(d) Fm

Answer:(c)

20. चुम्बकीय आघूर्ण अपने चक्रण कोणीय संवेग एवं कक्षक कोणीय संवेग के साथ संबंधित होते हैं। Cr3+ आयन का केवल चक्रण चुम्बकीय आघूर्ण मान है.

(a) 2.87 B.M.
(b) 3.87 B.M
(c) 3.47 B.M
(d) 3.57 B.M

Answer:(b)

21. जब अम्लीकृत K2Cr2O7 विलयन को Sn2+ लवणों में मिलाया जाता है, तो Sn2+ किसमें परिवर्तित होता है ?

(a) Sn
(b) Sn3+
(c) Sn4+
(d) Sn+

Answer:(c)

22. निम्न में से कौन-सा एक ‘d-ब्लॉक का तत्त्व’ है ?

(a) Gd
(b) Hs
(c) Es
(d) Cs

Answer:(b)

23. संक्रमण धातुओं का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है

(a) (n-1)d1-10s
(b) nd10 ns2
(c) (n-1)d10 ns2
(d) (n-1)d1-5ns2

Answer:(a)

24. निम्न में से कौन-सा संक्रमण धातु आयन रंगहीन है ?

(a) V2+
(b) Cr3+
(c) Zn2+
(d) Ti3+

Answer:(d)

25. निम्न में से कौन किस संक्रमण धातु आयन का चुम्बकीय आघूर्ण अधिकतम होता है?

(a) Cu2+
(b) Ni2+
(c) Co2+
(d) Fe2+

Answer:(d)

26. निम्न में से कौन-सा यौगिक रंगयुक्त नहीं होता है ?

(a) Na2[CuCl4]
(b) Na2[CdCl4]
(c) K4[Fe(CN)]
(d) K3[Fe(CN6)

Answer:(b)

27. निम्न में से आयनों के किस युग्म में, जलीय विलयन में न्यूनतम ऑक्सीकरण अवस्था अन्य से अधिक स्थायी होती है?

(a) TI+, TI3+
(b) Cu+, Cu2+
(c) Cr2+, Cr3+
(d) V2++, VO2++ (V4+)

Answer:(a)

28. निम्न में से आयनों के किस युग्म में इलेक्ट्रॉनिक विन्यास समान होता है ?

(a) Cu2+, Cr2+
(b) Fe3+,Mn2+
(c) Co3+,Ni3+
(d) Sc3+,Cr3+

Answer:(b)

29. संक्रमण तत्त्व हैलोजनों के साथ द्विअंगी (Binary) यौगिक बनाते हैं । निम्न में से कौन-सा तत्त्व MF3, प्रकार का यौगिक
बनाएगा?

(a) Cr
(b) Cu
(c) Ni
(d) इनमें से सभी

Answer:(a)

30. लैन्थेनॉइड संकुचन के कारण निम्न में से किस गुणधर्म से दूसरे व तीसरे पंक्ति संक्रमण तत्त्वों के समान ऊर्ध्वाधर स्तंभों की तरह होने की अपेक्षा नहीं रखी जाती है ?

(a) परमाणुक त्रिज्याएँ
(b) आयनन ऊर्जाएँ
(c) चुम्बकीय आघूर्ण
(d) जालक ऊर्जाएँ

Answer:(c)

31. Zr एवं Hf में प्रायः परमाण्विक एवं आयनिक त्रिज्याएँ किसके कारण समान होती हैं ?

(a) विकर्ण सम्बन्ध
(b) लैन्थेनॉइड संकुचन
(c) एक्टिनॉइड संकुचन
(d) समान समूह से संबंधित

Answer:(b)

32. निम्न में से कौन-सा एक उभयधर्मी आयन नहीं होता है ?

(a) Al3+
(b) Cr3+
(c) Fe2+
(d) Zn2+

Answer:(c)

33. क्या होता है जब पोटैशियम आयोडाइड पोटैशियम डाइक्रोमेट के अम्लीय विलयन से क्रिया करता है?

(a) यह आयोडीन मुक्त करता है।
(b) पोटैशियम सल्फेट बनता है।
(c) क्रोमियम सल्फेट बनता है ।
(d) उपरोक्त सभी उत्पाद बनते हैं।

Answer:(d)

34. निम्न में से कौन-सा क्षारीय ऑक्साइड है ?
Mn2O7,V2O3,V2O5,CrO,Cr2O3

(a) Mn2O7 एवं V2O3
(b) V2O3 एवं CrO
(c) Cr230 एवं Cr265
(d) V2O5 एवं V2O3

Answer:(b)

35. समीकरण 3MnO72-+4H+ → 2MnO–7 +MnO7 + 2H2O प्रदर्शित करता है

(a) अपचयन
(b) असमानुपातन
(c) अम्लीय माध्यम में ऑक्सीकरण
(d) अम्लीय माध्यम में अपचयन

Answer:(b)

Post Views: 189
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
knowledge4y.com
Privacy & Terms of Use:
knowledge4y.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
14.06.2025 - 09:58:39
Privacy-Data & cookie usage: