अध्याय 9: किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र Objective Question

answer

schedule
2022-11-24 | 15:47h
update
2022-11-24 | 15:52h
person
Ankit Vishvas
domain
knowledge4y.com
अध्याय 9: किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र Objective Question & answer

 

1.प्रकाश की तरंगदैर्ध्य वर्णक्रम के……….भाग से संबंधित होती है।

(a) दृश्य
(b) पराबैंगनी
(c) अवरक्त
(d) अभिसरित

Answer-(a)

2. 1m ऊँचाई का एक लड़का उत्तल दर्पण के सामने खड़ा है । दर्पण से उसकी दूरी फोकस दूरी के बराबर है। उसके प्रतिबिम्ब की ऊँचाई होगी-

(a) 0.25 m
(b) 0.33 m
(c) 0.5 m
(d) 0.67 m

Answer-(c)

3.दाढ़ी बनाने वाले अवत्तल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 35.0 cm है। यह इस प्रकार से स्थित है जिससे व्यक्ति के चेहरे का (सीधा)..प्रतिबिम्ब चेहरे के आकार का 2.50 गुना हो जाता है। चेहरा से
दर्पण कितनी दूरी पर होगा ?

(a) 5.25 cm
(b) 21.0 cm
(c) 10.5 cm
(d) 42 cm

Answer-(c)

4.वक्रता त्रिज्या 20 cm के उत्तल दर्पण से किसी वास्तविक वस्तु के प्रतिबिम्ब की अधिकतम दूरी क्या हो सकती है?

(a) 10 cm
(b) 20 cm
(c) अनन्त
(d) शून्य

Answer-(a)

5. 2cm ऊँची एक वस्तु को अवतल दर्पण से 16cm की दूरी पर रखा जाता है, तो 3cm ऊँचा वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाती है । दर्पण की फोकस दूरी क्या है ?

(a) -9.6 cm
(b) -3.6 cm
(c) -6.3 cm
(d) -8.3 cm

Answer-(a)

6.काँच का क्रांतिक कोण θ1 है तथा जल का क्रांतिक कोण θ2 जल एवं काँच के पृष्ठ के लिए क्रांतिक कोण होगा(µg = 3/2, µw = 4/3)

(a) θ2 से कम
(b) θ1 एवं θ2 के बीच
(c) θ2 से अधिक
(d) θ1 से कम

Answer-(c)

7.आपतन कोण 60° पर एक बिन्दु पर आपतित किरण अपवर्तनांक √3 के काँच के गोले में प्रवेश करती है तथा यह गोले के आगे की सतह पर परावर्तित एवं अपवर्तित होती है। इस सतह पर परावर्तित एवं अपवर्तित किरणों के मध्य कोण होगा-

(a) 50°
(b) 60°
(c) 90°
(d) 40°

Answer-(c)


8.मरीचिका किसके कारण होती है ?

(a) प्रकाश के अपवर्तन
(b) प्रकाश के परावर्तन
(c) प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(d) प्रकाश के विवर्तन

Answer-(c)

9.निम्न में से कौन-सा उस पुंज के लिए सही है जो माध्यम में प्रवेश करता है?

(a) बेलनाकार पुंज के रूप में गति करता है
(b) अपसरित
(c) अभिसरित
(d) अक्ष के निकट अपसरित

Answer-(c)

10.काँच के गोले में एक वायु का बुलबुला (µ = 1.5) 10cm व्यास के उत्तल पृष्ठ से 3cm की दूरी पर स्थित है । पृष्ठ से कितनी दूरी पर बुलबुला दिखाई देगा?

(a) 2.5cm
(b) -2.5cm
(c) 5cm
(d) -5cm

Answer-(b)

11.प्रकाश का एक अभिसारी पुंज फोकस दूरी 0.2m के अपसारी लेंस
से गुजरता है तथा लेंस के पीछे से 0.3m फोकस पर आता है। उस बिन्दु की स्थिति जिस पर पुंज लेंस की अनुपस्थिति में अभिसरित होगा है

(a) 0.12m
(b) 0.6m
(c) 0.3m
(d) 0.15m

Answer-(a)

12.एक द्विउत्तल लेंस की फोकस दूरी, अन्य किसी भी एक पृष्ठ की वक्रता त्रिज्या की 2/3 गुनी है। लेंस के पदार्थ का अपवर्तनांक होगा-

(a) 1.75
(b) 1.33
(c) 1.5
(d) 1.0

Answer-(a)

13.एक व्यक्ति की स्पष्ट दृष्टि की दूरी 50 cm है। वह 25 cm पर रखी पुस्तक को पढ़ना चाहता है । चश्मे की फोकस दूरी क्या होनी चाहिए?

(a) 25 cm
(b) 50 cm
(c) 75cm
(d) 100 cm

Advertisement

Answer-(b)

14.द्विउत्तल लेंस की क्षमता 10 डाइऑप्टर है तथा प्रत्येक पृष्ठ की वक्रता त्रिज्या 10cm है, तो लेंस के पदार्थ का अपवर्तनांक होगा

(a) 3/2
(b) 4/3
(c) 9/8
(d) 5/3

Answer-(a)

15.उभयोत्तल लेंस दोनों फलकों पर समान वक्रता त्रिज्या के साथ तथा 1.55 अपवर्तनांक के काँच से निर्मित हैं । यदि फोकस दूरी 20cm है तो आवश्यक वक्रता त्रिज्या क्या होगी?

(a) 11cm
(b) 22cm
(c) 7cm
(d) 6cm

Answer-(b)

16.एक पतला काँच (अपवर्तनांक 1.5) के लेंस की वायु में -8Dप्रकाशीय क्षमता है। अपवर्तनांक 1.6 वाले द्रव माध्यम में इसकी प्रकाशीय क्षमता होगी –

(a) 1D
(b) -1D
(c) 25D
(d) -25D

Answer-(a)

17.यदि उत्तल पृष्ठ की वक्रता त्रिज्या 10 cm है तथा लेंस की फोकस दूरी 30cm है, तो समतलोत्तल लेंस के पदार्थ का अपवर्तनांक क्या होगा?

(a) 6/5
(b) 7/4
(c) 2/3
(d) 4/3

Answer-(d)

18.एक अभिसारी लेंस को पर्दे पर एक प्रतिबिम्ब बनाने में प्रयुक्त किया जाता है । जब लेंस का ऊपरी भाग किसी अपारदर्शी पर्दे से ढक दिया जाये तो

(a) प्रतिबिम्ब का आधा भाग अदृश्य हो जायेगा ।
(b) पूरा प्रतिबिम्ब अदृश्य हो जायेगा।
(c) प्रतिबिम्ब की तीव्रता घटेगी ।
(d) प्रतिबिम्ब की तीव्रता बढ़ेगी।

Answer-(c)

19.निम्न में से कौन-सा वस्तु की सभी स्थितियों के लिए आभासी एवं | सीधा प्रतिबिम्ब बनाता है ?

(a) अवतल लेंस
(b) अवतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) (b) एवं (c) दोनों

Answer-(d)

20.किसी गोले के पृष्ठ पर स्थित एक निशान विपरीत स्थिति से काँच में से दिखाई देता है। यदि गोले का व्यास 10 cm है तथा काँच का अपवर्तनांक 1.5 है। प्रतिबिम्ब की स्थिति होगी- .

(a) -20cm
(b) 30cm
(c) 40cm
(d) 10cm

Answer-(a)

21.एक उत्तल लेंस को एक ऐसे द्रव में डुबाया जाता है जिसका अपवर्तनांक लेंस के अपवर्तनांक के बराबर है। इसकी फोकस दूरी होगी –

(a) शून्य
(b) अनन्त
(c) छोटी किन्तु अशून्य
(d) अपरिवर्तित रहेगी

Answer-(b)

22.प्रिज्म के कोण π/3 के लिए न्यूनतम विचलन कोण 7/6 है। यदि निर्वात में प्रकाश का वेग 3 × 108 ms-1 है, तो प्रिज्म के पदार्थ में प्रकाश का वेग होगा

(a) 2.12 × 108 ms-1
(b) 1.12 × 108 ms-1
(c) 4.12 × 108 ms-1
(d) 5.12 × 108 ms-1

Answer-(a)

23.लाल एवं बैंगनी रंग के दो पुंजों को प्रिज्म (प्रिज्म का कोण 60° है) में से पृथक रूप से गुजारा जाता है। न्यूनतम विचलन की स्थिति में, अपवर्तन कोण होगा –

(a) दोनों रंगों के लिए 30°
(b) बैंगनी रंग के लिए अधिक
(c) लाल रंग के लिए अधिक
(d) बराबर किन्तु दोनों रंगों के लिए 30° नहीं

Answer-(a)

24.एक छोटे कोण का प्रिज्म (µ = 1.62)4.8° का विचलन देता है। प्रिज्म का कोण होगा-.

(a) 5°
(b) 6.36°
(c) 3°
(d) 7.74°

Answer-(d)

25.एक काँच के प्रिज्म (µ = √3) के लिए न्यूनतम विचलन का कोण प्रिज्म के कोण के बराबर है। प्रिज्म का कोण होगा –

(a) 45°
(b) 30°
(c) 90°
(d) 60°

Answer-(d)

26.प्रकाश की एक किरण 30° कोण के प्रिज्म के एक पृष्ठ पर 60° के कोण पर आपतित होती है तथा निर्गत किरण, आपतित किरण के साथ 30° का कोण बनाती है। प्रिज्म का अपवर्तनांक होगा –

(a) 1.732
(b) 1.414
(c) 1.5
(d) 1.33

Answer-(a)

27.निम्न में से कौन-सा श्वेत प्रकाश का रंग जब प्रिज्म में से गुजरता है तो अधिक विचलित होता है ?

(a) लाल प्रकाश
(b) बैंगनी प्रकाश
(c) पीला प्रकाश
(d) (a) एवं (b) दोनों

Answer-(b)

28.जब प्रकाश की किरणें वर्षा की बूंदों के अंदर दो आंतरिक परावर्तन का अनुभव करती है, तो निम्न में से कौन-सा इन्द्रधनुष बनता है ?

(a) प्राथमिक इन्द्रधनुष
(b) द्वितीयक इन्द्रधनुष
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) कह नहीं सकते ।

Answer-(b)

29.एक संयुक्त सूक्ष्मदर्शी के अभिदृश्यक लेंस की फोकस दूरी 1.0 cm तथा नेत्रिका की फोकस दूरी 2.0 cm एवं नली की लम्बाई 20 cm है, तो आवर्धन होगा –

(a) 100
(b) 200
(c) 250
(d) 300

Answer-(c)

30.एक छोटे दूरदर्शी के अभिदृश्यक लेंस की फोकस दूरी 144 cm एवं नेत्रिका की फोकस दूरी 6.0 cm है । अभिदृश्यक एवं नेत्रिका के बीच की दूरी क्या होगी?

(a) 0.75 m
(b) 1.38 m
(c) 1.0m
(d) 1.5 m

Answer-(d)

31.एक खगोलीय अपवर्तक दूरदर्शी के अभिदृश्यक की फोकस दूरी 20 m तथा नेत्रिका की फोकस दूरी 2 cm है, तो। \

(a) आवर्धन 1000 है।
(b) दूरदर्शी की नली की लम्बाई 20.02 m है।
(c) बना प्रतिबिम्ब उल्टा होता है।
(d) इनमें से सभी।

Answer-(d)

32.एक प्रयोगशाला में बड़े अपवर्तक दूरदर्शी के अभिदृश्यक लेंस की फोकस दूरी 15 m है । यदि नेत्रिका की फोकस दूरी 1.0 cm प्रयुक्त होती है, तो दूरदर्शी का कोणीय आवर्धन क्या होगा?

(a) 1000
(b) 1500
(c) 2000
(d) 3000

Answer-(b)

33.वस्तु के सापेक्ष खगोलीय दूरदर्शी में अंतिम प्रतिबिम्ब होगा

(a) आभासी एवं सीधा
(b) वास्तविक एवं सीधा
(c) वास्तविक एवं उल्टा
(d) आभासी एवं उल्टा

Answer-(d)

34.पृथ्वी अपनी अक्ष के परितः एक.बार घूर्णन करने के लिए 24 h लेती है। धरती से देखे जाने पर 1° के विस्थापन में सूर्य के द्वारा लिया गया समय सेकण्ड में है

(a) 120s
(b) 240s
(c) 480s
(d) 60s

Answer-(b)

35.एक कोण θ पर दो दर्पण किसी बिन्दु के 5 प्रतिबिम्ब बनाते हैं। जब θ को θ – 30° कम किया जाता है, तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या होगी-

(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12

Answer-(c)

36.एक प्रिज्म के अपवर्तक पृष्ठ पर कोण e पर आपतित प्रकाश की किरण सामान्यतः दूसरे पृष्ठ से निर्गत होती है। यदि प्रिज्म का कोण 5° है तथा प्रिज्म अपवर्तनांक 1.5 के पदार्थ का बना है, तो आपतन कोण होगा

(a) 7.5°
(b) 5°
(c) 150
(d) 2.5°

Answer-(a)

37.श्वेत प्रकाश की एक छोटी सी स्पंद हवा से काँच के गुटके पर लंबवत् आपतित होती है । गुटके में से गुजरने के पश्चात् निर्गत होने वाला पहला रंग होगा –

(a) नीला
(b) हरा
(c) बैंगनी
(d) लाल

Answer-(d)

38. 2cm ऊँची एक वस्तु को अवतल दर्पण से 16 cm की दूरी पर रखा जाता है, तो 3 cm ऊँचा वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाती है । दर्पण की फोकस दूरी क्या है ?

(a) -9.6 cm
(b) -3.6 cm
(c) -6.3 cm
(d) -8.3 cm

Answer-(a)

Post Views: 237
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
knowledge4y.com
Privacy & Terms of Use:
knowledge4y.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.08.2025 - 20:46:03
Privacy-Data & cookie usage: