5 चमत्कारी फूड जो शरीर में प्रोटीन की कमी को करेंगे दूर !

शरीर में प्रोटीन की कमी होने से न सिर्फ इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है बल्कि कई बीमारियों से भी आप ग्रस्त हो सकते हैं.

________

पूरी दुनिया में 1 अरब से ज्यादा लोग प्रोटीन की समस्या से जूझ रहे हैं.

________

अगर लक्षण की बात करें तो जल्दी भूख नहीं लगना, बालों का झड़ना, नाखून का टूटना, शरीर और जोड़ों में दर्द और दिन भर थकान की समस्या आ रही है तो समझ लेना चाहिए कि शरीर में प्रोटीन की कमी हो गई है.

________

इसलिए अपनी डाइट में हर दिन पर्याप्त प्रोटीन अवश्य लें. हम आपको आज 5 ऐसे सुपर फूड के बारे में बताने जा रहे हैं जो शरीर में प्रोटीन की कमी की समस्या को दूर कर देंगे

________

दूध में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. न सिर्फ प्रोटीन बल्कि कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयोडीन और विटामिन ए और डी समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.

________

अंडा में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. एक उबले अंडे में करीब 13 ग्राम प्रोटीन होता है. इसके अलावा फोलेट, विटामिन B2, B5, B12, फास्फोरस और सेलेनियम भी पाया जाता हैं 

________

अगर आप शाकाहारी हैं तो सोयाबीन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. 100 ग्राम सोयाबीन में 36 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है.

________

दाल भी प्रोटीन की कमी को पूरा कर सकता है. अगर बात करें किस चीज की दाल तो सबसे ज्यादा मूंग  दाल के अंदर प्रोटीन पाया जाता है.

________

जो लोग मासांहारी हैं वो अंडा के अलावा मांस, मछली भी खा सकते हैं. इनमें प्रोटीन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है.

________

Next: Top 10 longest Rivers of the World

Thanks For Reading ❤️