बारिश में ड्राइविंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान
यदि रास्ते में बारिश होने लगे तो गाड़ी के स्लिप होने और फंसने के चांस और अधिक बढ़ जाते हैं.
rainy season
इस मौसम में गाड़ी चलाने में सबसे ज्यादा कठिनाई होती है. बारिश के मौसम में फिसलन हो जाती है, जिससे एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है.
बारिश के मौसम में वाइपर की बहुत जरूरत होती है. इस मौसम में कार निकालने के पहले वाइपर की ब्लेड चेक कर लें.
अपने मोबाइल में वर्कशॉप का नंबर (+91 **********) जरूर रखें. सभी कंपनियां ऑन साइट असिस्टेंस की सुविधा उपलब्ध कराती हैं.
बारिश में जब भी पानी में गाड़ी रोकें तो हल्का एक्सीलेटर लिए रहें. इससे साइलेंसर में पानी या मॉश्चर नहीं जाएगा."
बारिश हो रही है तो ऐसे में कार की खिड़कियां बंद कर देनी चाहिए. बारिश में पानी से विंडस्क्रीन धुंधली हो जाने से बाहर का नजारा साफ नहीं दिखाई देता है.
अक्सर तेज बारिश के दौरान हमें दूर की चीजे. दिखाई नहीं देती, ऐसे में लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए. लाइट की वजह आपकी कार दूसरे लोगों को दूर से ही दिखाई देगी.
पानी भरे अनजान रास्ते से दूरी बनाए, जो रास्ता उचित लगे उससे जाएं.
गीले पैर कार ड्राइव ना करें. पैडल से पैर स्लिप हो सकता है.