आज कई सारी चाय पॉपुलर हैं. इसमें ब्लैक टी, ग्रीन टी, ऊलोंग चाय और मसाला चाय शामिल हैं.
____________
कुछ लोग टी-लवर्स होते हैं, जिनका दिन चाय के बगैर पूरा नहीं होता है
____________
भारत, चीन और श्रीलंका दुनिया की सबसे महंगी चाय की पत्तियों का उत्पादन करते हैं.
____________
दा-होंग पाओ चाय दुनिया की सबसे महंगी चाय है. इसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम है.
____________
येलो गोल्ड टी बड्स को साल में केवल एक बार काटा जाता है और फिर धूप में सुखाया जाता है. फिर इसकी पत्तियों को 24 कैरेट सोने के टुकड़ों से लेपित किया जाता है. इस लक्जरी चाय की कीमत लगभग Rs 2.5 lakh प्रति किलोग्राम है
____________
पांडा डंग टी भी सबसे महंगी चाय की लिस्ट में आती है. यह लगभग 57 लाख रुपये प्रति किलोग्राम में बिकती है.
____________
सिल्वर टिप्स इंपीरियल टी किस्म भारत के दार्जिलिंग से आती है. 2014 में, इस चाय को लगभग 153103 रुपये प्रति किलोग्राम पर नीलाम किया गया था
____________
ग्योकुरो जापानी चाय है. ग्योकुरो चाय का उत्पादन 1835 से किया जा रहा है और इसकी कीमत लगभग 52,960 रुपये प्रति किलोग्राम है
____________
गाओ शान चाय को 'हाई माउंटेन टी' कहा जाता है. इस चाय की कीमत 20689 रुपये प्रति किलोग्राम है.
____________
तिएनची फ्लावर टी चीन में बनती है. इसकी कीमत लगभग 14068 रुपये प्रति किलोग्राम है. ये चाय शरीर में सूजन को कम करती है.