ये हैं दुनिया की सबसे  महंगी चाय

____________

____________

आज कई सारी चाय पॉपुलर हैं. इसमें ब्लैक टी, ग्रीन टी, ऊलोंग चाय और मसाला चाय शामिल हैं.

____________

कुछ लोग टी-लवर्स होते हैं, जिनका दिन चाय के बगैर पूरा नहीं होता है

____________

भारत, चीन और श्रीलंका दुनिया की सबसे महंगी चाय की पत्तियों का उत्पादन करते हैं.

____________

दा-होंग पाओ चाय दुनिया की सबसे महंगी चाय है. इसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम है.

____________

येलो गोल्ड टी बड्स को साल में केवल एक बार काटा जाता है और फिर धूप में सुखाया जाता है. फिर इसकी पत्तियों को 24 कैरेट सोने के टुकड़ों से लेपित किया जाता है. इस लक्जरी चाय की कीमत लगभग Rs 2.5 lakh  प्रति किलोग्राम है

____________

पांडा डंग टी भी सबसे महंगी चाय की लिस्ट में आती है. यह लगभग 57 लाख रुपये  प्रति किलोग्राम में बिकती है.

____________

सिल्वर टिप्स इंपीरियल टी किस्म भारत के दार्जिलिंग से आती है. 2014 में, इस चाय को लगभग 153103 रुपये  प्रति किलोग्राम पर नीलाम किया गया था

____________

ग्योकुरो जापानी चाय है. ग्योकुरो चाय का उत्पादन 1835 से किया जा रहा है और इसकी कीमत लगभग 52,960 रुपये  प्रति किलोग्राम है

____________

गाओ शान चाय को 'हाई माउंटेन टी' कहा जाता है. इस चाय की कीमत 20689 रुपये प्रति किलोग्राम है.

____________

तिएनची फ्लावर टी चीन में बनती है. इसकी कीमत लगभग 14068 रुपये प्रति किलोग्राम है. ये चाय शरीर में सूजन को कम करती है.

____________

Next: काजू खाने का ये हैं सही तरीका |

____________

Thanks For Reading ❤️